बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने 67 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर का सुबह ल्यूकेमिया से 2 साल तक जंग लड़ने के बाद निधन हो गया. उनके नि’धन की खबर सुनकर बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हॉस्पिटल पहुंची, जहां ऋषि कपूर भर्ती थे.
इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस अपनी कार से हॉस्पिटल में एंट्री करती नजर आ रही हैं.
बता दें कि आलिया भट्ट और ऋषि कपूर ने एक साथ फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर और कपूर एंड सन्स में भी काम किया है. इसके अलावा भी आलिया भट्ट अकसर कपूर फैमिली के साथ नजर आती थीं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में आलिया भट्ट की कार हॉस्पिटल में एंट्री करती नजर आ रही है. इससे इतर जिस हॉस्पिटल में ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) भर्ती थे, उस हॉस्पिटल का भी एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. हॉस्पिटल के बाहर कई लोग भी मौजूद नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
#aliaabhatt today at the hospital to be with the family and next to #RishiKapoor #rip 🙏🤲
बता दें कि ऋषि कपूर के नि’धन से बॉलीवुड को कड़ा झटका लगा है. अमिताभ बच्चन के साथ-साथ अक्षय कुमार, अजय देवगन, आमिर खान, परीणीति चोपड़ा, माधुरी दीक्षित और रजनीकांत जैसे कई कलाकारों ने ऋषि कपूर के नि’धन पर ट्वीट किया.
बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ से बॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. अपने डेब्यू रोल के लिए ऋषि कपूर को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से भी नवाजा गया था. इसके बाद वह फिल्म ‘बॉबी’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने डिंपल कपाड़िया के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी.
इस फिल्म के लिए ऋषि कपूर को फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया था. बता दें कि 1973 से 2000 के बीच ऋषि कपूर ने करीब 92 फिल्मों में रोमांटिक एक्टर का किरदार अदा किया है, जिसमें से 36 फिल्म उनकी बॉक्स ऑफिस पर खूब हिट भी रही थी. साल 2000 के बाद ऋषि कपूर अकसर सपोर्टिंग रोल्स में नजर आने लगे.