बेयर ग्रिल्स से बोले अक्षय कुमार- मैं पीता हूं गोमू’त्र, ट्विटर पर लोगों ने इस तरह उड़ाया मजाक

अक्षय कुमार (akshay kumar) की एक्टिंग के साथ-साथ लोग उनकी फिटनेस के भी दीवाने हैं. फैंस सेलिब्रिटीज की फिटनेस टिप्स को काफी फॉलो करते है. लेकिन अक्षय कुमार ने एक ऐसी फिटनेस टिप के बारे में बताया है, जिसके बाद अब वो ट्रो’ल’र्स के नि’शाने पर आ गए हैं.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने जब से बताया है कि वो अक्सर गो’मूत्र का सेवन करते हैं, तभी से सोश’ल मी’डिया पर उनके मी’म्स (memes) की बा’ढ़ आ गई है. अक्षय की इस बात को लेकर ट्विट’राती बेहद फनी मीम्स शेयर कर रहे हैं और म’जाक भी बना रहे हैं. एक यूजर ने अक्षय और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि अक्षय और ट्विंकल गो’मूत्र से’शन एन्जॉय कर रहे हैं.

क्या है पूरा मा’मला

इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान ‘इन टू द वाइल्ड’ के अपने विशेष एपिसोड को लेकर अक्षय एडवेंचरर और टीवी होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ रूबरू हुए और उनके साथ जंगल के इस सफर की कुछ चुनौ’तियों पर बात की.

इस चैट सेशन में एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी उनके साथ थी. जब हुमा ने उनसे इस दौरान यह पूछा कि वह शो पर हाथी के गोबर से बनी चाय को पीने के लिए खुद को किस तरह से मनाया, तो इस पर अक्षय ने कहा, ‘मैं चिं’तित नहीं था. मैं काफी ज्यादा रोमांचित था. मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गो’मू’त्र का सेवन करता हूं, तो मेरे लिए ऐसा करना मुश्किल नहीं था.’ वाकई अक्षय कुमार के इस ब’यान के बाद अब लग रहा है कि भारत में गो’मूत्र के लिए क्रे’ज बहुत बढ़ता नजर आएगा.

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से इस दौरान हुमा कुरैशी ने पूछा कि बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने उन्हें हाथी के गोबर से बनी चाय को पीने के लिए तरह से मनाया. इस पर अक्षय कुमार ने कहा: “मैं चिं’तित नहीं था. मैं काफी ज्यादा रोमां’चित था. मैं आयुर्वेदिक कारणों के चलते हर रोज गो’मू’त्र का सेवन करता हूं, तो मेरे लिए ऐसा करना मु’श्किल नहीं था.”

अक्षय की इस बात को लेकर बेयर ग्रिल्स ने कहा कि आप ही हैं जो गाय के मू’त्र पीने को आसान चीज कह रहे हैं. बेयर ने यह भी कहा: “जब लोग फेमस हो जाते हैं, तो वे अपने कम्फर्ट जोन से बाहर काम करना बंद कर देते हैं, क्योंकि उन्हें क’मजोर दिखने का ड’र होता हैं लेकिन अक्षय कुमार किसी भी चीज के लिए तैयार थे.”

‘इंटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ (Into The Wild With Bear Grylls) का हाल ही में प्रोमो वीडियो वा’यर’ल हुआ था, जिसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ध’मा’के’दार एं’ट्री करते दिखे थे. इसके बाद वह बेयर ग्रिल्स के साथ तेंदुओं और हाथी का सामना करते नजर आते थे. कहीं एक्टर पेड़ पर चढ़ते दिखाई देते हैं तो कहीं वह बैठकर बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ हाथी के म’ल से बनी चाय पीते हुए भी नजर आए थे. बता दें कि अक्षय ग्रिल्स के साथ कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिजर्व में एक दु’स्सा’हसिक सफर पर गए थे, जहां ‘इनटू द वाइल्ड विद बीयर ग्रिल्स’ के एक एपिसोड की शूटिंग की गई, जिसे 11 सितंबर डिस्कवरी प्लस पर प्रसारित किया जाएगा.