कभी अक्षय कुमार को मिलती थी सिर्फ 1500 रूपये की सैलरी, जानिए कैसे बने बॉलीवुड के खिलाड़ी

भारतीय सिनेमा के खिलाड़ी यानी की अक्षय कुमार आज किसी पहचान के मोहताज नही है. जिन्हें अधिक लोग खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जानते है. अक्षय कुमार ने अपने फिल्मी करियर में बहुत से फिल्मों में काम किया जिसमें ज्यादातर फिल्में सुपरहिट हुई है.

बचपन में अक्षय पुरानी दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में रहे इसके बाद वे मुंबई पहुंच गए, जहां खालसा कॉलेज में अपनी पढ़ाई करने लगे, लेकिन पढ़ाई बीच में ही छोड़कर वे मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेने बैंकाक चले गए।

वहां उन्होंने अपना खर्च चलाने के लिए वेटर की नौकरी भी की। बैंकाक में एक दोस्त द्वारा दी गई मॉडलिंग की सलाह के बाद उन्होंने कोशिश शुरू की और 1990 के दशक में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी।

अगर अक्षय कुमार की 90 के दशक को देखा जाए तो उनमे खिलाड़ी और मोहरा जैसे फिल्मे खूब चला जिससे उनकी लोकप्रियता और बढ़ गई. बता दे की अक्षय कुमार को उनके अभिनय के कारण कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चूका है. जो अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है.

आपको बता दे की अक्षय कुमार को 2002 में अपना पहला फ़िल्मफेयर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ खलनायक फ़िल्म अजनबी जो 2001 में आई थी. बताया जा रहा है की इसके अभिनय के लिए अक्षय कुमार को ये पुरस्कार दिया गया. जैसा की आप सब जानते ही है की अक्षय कुमार ज्यादातर कॉमेडी फिल्मे ही करते थे.

आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने अभी तक लगभग 150 फिल्मों में काम किया है. जिसमे कुछ फिल्मे फ्लॉप हुई है तो कुछ फिल्मे सुपरहिट भी हुई है. बताया जा रहा है की 90 के दशक में अक्षय कुमार काफी जायदा लाइमलाइट में रहा करते थे. जिससे उनका फिल्म भी काफी चलता है.

अक्षय कुमार कुल 1870 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। अक्षय कुमार की ज्यादातर कमाई ब्रांड प्रमोशन से होती है। मालूम हो कि अक्षय कुमार इसी साल फोर्ब्स की हाइएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। अक्षय कुमार एक मात्र भारतीय हैं, जिनका नाम इस लिस्ट में शामिल हुआ है।

इस लिस्ट के अनुसार अक्षय बॉलीवुड के हाई पेड स्टार हैं। अक्षय कुमार एक फिल्म के 45 करोड़ रुपए से ज्यादा की फीस चार्ज करते हैं। वहीं एक ब्रांड के विज्ञापन के लिए अक्षय कुमार करीब 6 से 7 करोड़ रुपए फीस लेते हैं।