उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में लगभग अभी एक साल का समय है लेकिन राजनीतिक पार्टियों ने यूपी की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है। अपनी पार्टी को मजबूती दिलाने के लिए नेता जमीन पर दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में बीजेपी को घेरने के लिए अखिलेश ने साइकिल यात्रा की। उन्होंने साइकिल यात्रा के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने साइकिल यात्रा पर निकलने से पहले सपा कार्यालय पर मीडिया से संवाद करते हुए कहा कि 2022 के चुनाव में उनकी पार्टी 400 सीट जीतेगी। उन्होंने बीजेपी पर हम’ला बोलते हुए कहा कि जनता बीजेपी से नाराज है, सरकार ने जनता को धोखा दिया है। सपा प्रमुख के इस बयान पर योगी आदित्यनाथ के मंत्री आशुतोष टंडन में अखिलेश यादव पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले विधानसभा चुनाव में 300 के पार सीटें लाएगी। साथ ही उन्होंने अखिलेश के 400 सीट लाने वाले बयान पर कहा कि 3 सीटें उन्होंने क्यों छोड़ दी है? इसी बयान पर सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आशीष यादव नाम के ट्विटर यूजर ने इस खबर पर लिखा कि लोकतंत्र में विपक्ष जरूरी है, इसलिए 3 सीटें आप लोगों के लिए छोड़ दी हैं। @Rameshy48039592 टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि लोकतंत्र में विपक्ष ज़रूरी है, इसलिए 3 सीटें आप लोगों के लिए छोड़ दी हैं। जैसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने 70 में 67 लाया लेकिन 3 सीट बीजेपी के लिए छोड़ दिया था।
लोकतंत्र में विपक्ष ज़रूरी है, इसलिए 3 सीटें आप लोगों के लिए छोड़ दी हैं । @GopalJi_Tandon https://t.co/q9dGxrjHbC
— Aashish Yadav (@aashishsy) August 5, 2021
एक टि्वटर यूजर ने 3 सीटों का बंटवारा करते हुए लिखा के एक बसपा एक कांग्रेस और एक भाजपा। @ARajesh_SP ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि तीन सीट योगी के लिए छोड़ दिया। बेचारे झूठे प्रचार करने पर तीन सीट तो जीत ही सकते न?
@ShivaYa36977421 अकाउंट से इस खबर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए विपक्ष आवश्यक है। वैसे भी बीजेपी विपक्ष की भूमिका बहुत अच्छे से निभाती है। बस इसलिए 3 सीटें छोड़ दी।
हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच बहुत बड़ी है इसलिए सोचा कि आपके लिए तीन सीटें छोड़ दें ,विपक्ष भी तो होना चाहिए https://t.co/vW8k2a2eQw
— Juhie Singh (@juhiesingh) August 5, 2021
@SIR_SKYADAV टि्वटर हैंडल से रिएक्ट करते हुए लिखा गया जो भाजपा के लिए, जो इतनी मेहनत करते है झूठ बोलने में। समाजवादी पार्टी की प्रवक्ता जूही सिंह ने लिखा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच बहुत बड़ी है इसलिए सोचा कि आपके लिए तीन सीटें छोड़ दें ,विपक्ष भी तो होना चाहिए। एक ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि हमारे नेता अखिलेश यादव जी बहुत दयालु है। दयालुता से बीजेपी के लिए तीन सीटें छोड़ दी है।