इस दुनिया में काफी लोग ऐसे हैं की जो कुछ ऐसे सनसनीखेज दावे करते हैं और अब एक 29 वर्षीय लड़के ने एक ऐसा ही सनसनीखेज दावा किया हैं जिसमें उसने ऐश्वर्या राय को अपनी मां बताया है.
इस लड़के का नाम संगीथ हैं और उसने ये दावा किया हैं की उसकी मां ऐश्वर्या राय हैं. इस लड़के ने सोशल मीडिया पर काफी सारें पोस्ट डाले हुए हैं, लेकिन इस लड़के के पास कोई सबूत मौजूद नहीं हैं. उस लड़के के मुताबिक उसका जन्म साल 1988 में लंदन में आईवीएफ तकनीक के जरिए हुआ था और इसने ऐश्वर्या राय को अपनी मां तो आदीवेलू रेड्डी को अपना पिता बताया हैं.
इस लड़के ने बताया कि, मेरी परवरिश 2 साल तक ऐश्वर्या राय के माता-पिता वृंदा और कृष्णराज ने की थी, लेकिन बाद में उसके पिता ने उसे नाना नानी के घर से विशाखापत्तनम लेकर आए.
उसने कहा कि,” मेरे माता पिता और रिश्तेदारों ने मिलकर सारे सबूत मिटा दिए और उस वजह से उसके पास कोई सबूत नहीं रहा. मुझे मेरे माता-पिता ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के साथ रहना हैं.” संगीथ नामक इस शख्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी और उसने इस बारें में बताया था. वैसे इस लड़के के पास कोई सबूत नहीं है और लोग इसकी बातों को स्टंटबाजी कह रहे हैं.