पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को रविवार को दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया है. सीने में समस्या के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
Get Well Soon Manmohan Singh Ji.#GetWellSoonMMS pic.twitter.com/KXAeScSjTG
— Srinivas BV (@srinivasiyc) May 10, 2020
पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह को रात 8 बजकर 45 मिनट पर एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में भर्ती कराया गया है. ज्यादा जानकारी का इंतजार किया जा रहा है. मालूम हो कि 2009 में AIIMS में ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बाइपास सर्जरी हुई थी.
इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने महीने की शुरुआत में कहा था कि कोरोना संकट के खिलाफ लड़ाई में कांग्रेस देश के साथ खड़ी है. उन्होंने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में यह टिप्पणी की थी.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के अनुसार सिंह ने कहा था, ”कोविड-19 की चुनौती से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के साथ खड़ी है.”
इससे पहले पूर्व पीएम ने कहा था कि आ’क्रामक जांच सुविधाओं के बिना, भारत को’विड-19 के कारण पेश आ रही चुनौतियों से पार नहीं पा सकता है. मनमोहन सिंह ने कांग्रेस की ओर से जारी एक वीडियो में कहा कि जांच और सं’क्रमितों का पता लगाना इस समस्या से लड़ने में अहम है.
Delhi: Former Prime Minister Dr Manmohan Singh has been admitted to All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) after complaining about chest pain (File pic) pic.twitter.com/a38ajJDNQP
— ANI (@ANI) May 10, 2020
उन्होंने कहा, ‘पर्याप्त मात्रा में जांच सुविधा नहीं होने से जुड़ी कुछ समस्याएं हैं और जांच की अधिक आक्रामक सुविधाओं के बिना हम इस समस्या से नहीं उबर पाएंगे.’