गुजरात के अहमदाबाद में आज आधी रात के बाद बंद रहेगी ये दुकाने, प्रशासन ने लिया फैसला

गुजरात के अहमदाबाद में आधी रात के बाद फल, सब्जी, किराना की दुकानें 15 मई तक बंद रहेंगी। शहर में कोरो’ना के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यह फैसला लिया है। इस दौरान सिर्फ दूध और दवाईयों की दुकानें ही खुल सकेंगी।

स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने महाराष्ट्र में को’रोनावा’यरस के बढ़ते मामलों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि राज्य के इस वक्त 36 में से 34 जिले कोरोना से बुरी तरह प्रभावित हैं। मैं राज्य के मुख्यमंत्री के साथ बैठक करुंगा और वायरस को रोकने के लिए आगे के कदमों पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है। यहां अब तक 15 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। यह अकेले ही देश के कुल संक्रमण के केसों का 30 फीसदी है।

गौरतलब है कि देश में को’रोनावा’यरस संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 2 मई के बाद से देश में जहां संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन लगातार दो हजार मरीजों के औसत से बढ़ रही है, वहीं मौ’तों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हुआ है।

मंगलवार को को’रोना से म’रने वालों और पीड़ितों की संख्या पिछले कुछ दिनों के मुकाबले लगभग दोगुनी हो गई। जहां, 3 मई को देश में नए मरीजों की संख्या 2487 (73 मौ’तें) आई थी, वहीं 4 मई को 2573 केस (83 मौतें) आए और 5 मई को यह आंकड़ा बढ़कर 3875 केस और 194 मौ’तों तक पहुंच गया।

मालूम हो कि देश को’रोना सं’क्रमण के कुल केसों की संख्या 49,391 पहुंच गई है। इसमें 33,561 एक्टिव केस हैं। वहीं, 14,142 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट किए जा चुके हैं। हालांकि, अब तक इस सं’क्रमण के कारण 1693 लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। सबसे ज्यादा 15,525 केस महाराष्ट्र के हैं, वहीं दूसरे नंबर पर गुजरात (6245 केस) और तीसरे पर दिल्ली (5104 केस) हैं।