बिहार के बाद अब इस राज्य में उतरे ओवैसी, पार्टी नेताओ संग कि बैठक

बिहार चु’नाव में पांच सीटों पर सफलता हासिल करने के बाद उत्साहित ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की नजरें अब बंगाल विधानसभा चु’नाव पर हैं। बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चु’नाव है। इस चुनाव को लेकर ओवैसी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।‌ ओवैसी ने इसी सिलसिले में शनिवार को बंगाल से गए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद में बैठक की और चु’नाव की तैयारियों पर चर्चा की।

एआइएमआइएम प्रमुख व हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने ट्वीट कर कहा, “आज एआइएमआइएम के पश्चिम बंगाल के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सार्थक मीटिंग हुई। मैंने आगामी चु’नाव को लेकर उनके विचार विस्तृत रूप से जानें और राज्य की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की। इस मीटिंग में शामिल सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद।”इधर, पार्टी सूत्रों का कहना है कि ओवैसी जल्द ही बंगाल के दौरे पर भी आएंगे। दरअसल बंगाल में ओवैसी की नजर मु’स्लिम बहुल क्षेत्रों पर है।

बता दें कि बिहार चु’नाव के नतीजों के बाद ही ओवैसी ने ऐलान कर दिया था कि उनका अगला लक्ष्य बंगाल है। बता दें कि बंगाल में मुस्लिम वो’टरों की संख्या करीब 30 फीसद है। इससे पहले बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस को को बड़ी संख्या में मुस्लिमों के वो’ट मिलते रहे हैं। इस के बाद कांग्रेस का नंबर आता है।

इधर, बिहार में मुस्लिम मतदाताओं के बीच एआइएमआइएम का उभार ममता बनर्जी के चिं’ता का सबब है। बंगाल में तीन जिले ऐसे हैं जहां मु’स्लिम वोटर 50 फीसद से भी अधिक है, जबकि कई जिलों में 25 फीसदी से अधिक की हिस्सेदारी है। सीटों के हिसाब से देखें तो राज्य में कुल 294 विधानसभा सीटों में से 90 पर मु’स्लिम मतदाता ही जीत और हार का अं’तर तय करते हैं।