हरभजन और युवराज के द्वारा फटकार लगाये जाने के बाद शाहिद अफरीदी ने दोनों पर कहा ये

पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत के पीएम मोदी जी पर कुछ अपशब्द कहे थे जिसके बाद भारत में उनकी खूब आलोचना हुई. इतना ही नहीं युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने भी अफरीदी के बयान की निंदा की और फटकार लगाते हुए कहा कि उनके फाउंडेशन के लिए मदद मांगना एक गलती थी, अब उनके साथ हमारा कोई रिश्ता नहीं होगा.

अब शाहिद अफरीदी ने इस विवाद को लेकर अपना बयान दिया है. पाकिस्तानी पत्रकार ने अपने ट्विटर पर अफरीदी के बयान को शेयर किया है. अफरीदी के बयान को लेकर ट्वीट में लिखा गया है कि, उनका राजनीति में जाने का कोई इरादा नहीं है.

वो सिर्फ मानवता के लिए गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं. अफरीदी ने भज्जी और युवराज को लेकर भी कहा है कि, उन्होंने जो मेरे फाउंडेशन के लिए किया उसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा.

लेकिन सबसे बड़ी मुश्किल ये है कि वो लोग एक मजबूर हालात में जी रहे हैं. वो वहां रह रहे हैं ऐसे में उनकी यह मजबूरी है. मुझे पता है कि लोग वहां क्या महशूश कर रहे हैं. इसके आगे मैं कुछ नहीं कह सकता हूं.

अफरीदी ने कहा कि यदि वो राजनीति में आना चाहते तो ये मैं पहले ही करता, कई पार्टियों ने मुझे बुलाया था लेकिन मैं राजनीति में नहीं जाना चाहता हूं.

मैं लोगों की मदद मानवता के लिए कर रहा हूं और सभी राजनीती पार्टी मेरी मदद कर रहे हैं. अफरीदी ने अपने बयान में कहा है कि उनका राजनीति में आने का कोई इरादा नहीं है.

बता दें कि जब अफरीदी ने भारत के पीएम के खिलाफ गलत बातें की तो लोगों ने कहा था कि अब वह राजनीति में आना चाहता हैं इसलिए ऐसी बातें कर रहा है.

गौरतलब है कि जब अफरीदी ने मोदी जी को लेकर ज’हर उगला था तो गौतम गंभीर ने ट्वीट कर फटकार लगाई थी. गंभीर ने तंज कसते हुए अपने ट्वीटर अकाउंट पर लिखा है कि यह 16 साल का शख्स कहता है कि पाकिस्तान की सात लाख सैना को बीस करोड़ लोगों का समर्थन है. पर बावजूद इसके ये पिछले सत्तर साल से कश्मीर की भीख मांग रहे हैं.