अफगानिस्तान में IT मंत्री पद पर पहे सैयद अहमद शाह सआदत जर्मनी में पिज्जा डिलिवर कर रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह नई नौकरी तालि’बान के का’बुल पर क’ब्ज़े से पहले ही जॉइन कर ली थी, लेकिन उन्हें यह अंदेशा था कि अफगानिस्तान के हालात आने वाले समय में गंभीर होने वाले हैं।
अफगा’निस्तान में सालों से चल रहे बुरे हालातों का एक बड़ा उदाहरण सआदत हैं, जो कभी मंत्रालय संभाल रहे थे और आज पिज्जा कंपनी की यूनिफॉर्म पहन कर डिलिवरी करते नज़र आ रहे हैं।
जर्मनी के लीपजिग शहर में अफगानिस्तान के आईटी मंत्री सैयद अहमद शाह सआदत को साइकिल से पिज्जा डिलीवर करते हुए देखा गया। उन्होंने IT मंत्री रहते अफगानिस्तान में सेल फोन नेटवर्क को बढ़ावा दिया था। Aljazeera ने ट्वीट के जरिए उनकी तस्वीरें शेयर की। सआदत ने पिछले साल ही सूचना मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।
ट्वीट के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद, 2020 के अंत में अफगानिस्तान के आईटी मंत्री जर्मनी आ गए, जिसके बाद उन्होने पिज्जा डिलीवरी बॉय की जॉब पकड़ी।
Afghan minister now delivering pizza in #Germany
▪️#Afghanistan‘s former communications minister Sayed Ahmad Shah Saadat is now a driver for the Lieferando delivery service in Leipzig. pic.twitter.com/4SpQPHGrZm
— EHA News (@eha_news) August 22, 2021
तालि’बान के काबुल में कब्जे के बाद अफगा’निस्तान में हालात काफी गंभीर हैं। मंगलवार को तालि’बान ने देश में अपनी सरकार बनाई औ मंत्रि’यों का ऐलान भी किया।
इससे अलग एक अन्य खबर यह है कि हाल ही में एलन मस्क ने तालिबा’नियों का ट्विटर पर मज़ा’क उड़ाया। मस्क ने एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें तालिबा’नियों को बिना मा’स्क के देखा गया। उन्होंने फिरकी लेते हुए कहा कि तालि’बानियों को डे’ल्टा वेरिएंट के बारे में पता भी है या नहीं? ट्वीट काफी वायरल हो रहा है और इसमें विभिन्न प्रकार की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
गौरतलब है कि तालि’बान की एंट्री के बाद अफ’गानिस्तान की राजधानी काबुल में अफ’रातफरी का माहौल है, हर कोई देश से भागना चाहता है. इस कड़ी में राष्ट्रपति अशरफ गनी भी काबुल से भागकर संयुक्त अरब अमीरात में बस गए हैं.
وزير الاتصالات والتكنولوجيا الأفغاني السابق سيد أحمد سادات يلجأ لمهنة توصيل طلبات الطعام على متن دراجة هوائية في مدينة لايبزيغ الألمانية التي وصلها نهاية عام 2020، بعد تخليه عن منصبه pic.twitter.com/zfFERbqCmD
— قناة الجزيرة (@AJArabic) August 24, 2021
गनी ने कहा कि मैं देश छोड़कर नहीं आता तो क’त्लेआ’म हो जाता और वहां खून-खराबा होता. मैं देश में ऐसा होते नहीं देख सकता था, इसलिए मुझे हटना पड़ा. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगा’निस्तान से पैसे लेकर भागने के आरो’पों को भी खारिज किया.