बॉलीवुड के लिए साल 2020 लगातार बुरा बनता चला जा रहा है. दरअसल, ‘पीके’ और ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड की दुनिया में पहचान बनाने वाले साई गुंडेवर का 42 वर्ष की उम्र में नि’धन हो गया. बताया जा रहा है कि साई गुंडेवर काफी दिनों से ब्रेन कैं’सर से जूझ रहे थे और बीते 10 मई को एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया.
साई गुंडेवर ने एमटीवी स्प्लिट्सविला से जबरदस्त पहचान बनाई थी. साईं गुंडेवर के निधन की जानकारी महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट के जरिए साई गुंडेवर को श्रद्धांजलि भी दी.
साई गुंडेवर के नि’धन को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लिखा, “पीके एक्टर साईप्रसाद गुंडेवर, जिन्होंने लाखों लोगों के बीच अपनी पहचान बनाई और दर्शकों का दिल जीता, लंबे वक्त के बाद कैंसर से लड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह गए. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री ने एक शानदार अभिनेता को खो दिया. परिवार के प्रति संवेदनाएं.”
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साई गुंडेवर ब्रेन कैं’सर के इलाज के लिए लॉस एंजिलिस भी गए थे, लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया.
महाराष्ट्र के नागपुर में जन्मे अभिनेता और मॉडल साई ने हॉलीवुड की कई लोकप्रिय टीवी सीरीजों जैसे; द ओरविल, स्वाट, कैग्नी एंड लैसी, द मार्स और कॉन्सपिरेसीज में काम किया है। वर्ष 2007 में साई भारत वापस आ गए क्योंकि उन्हें अमेरिका में रहने के लिए वहां का ग्रीन कार्ड नहीं मिला। साई को भारत में लोकप्रियता तब मिली जब वह एमटीवी के रियलिटी शो ‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ के चौथे सीजन में एक प्रतियोगी के रूप में नजर आए।
साई ने पीके, पप्पू कैंट डांस साला, रॉक ऑन, लव ब्रेकअप जिंदगी, डेविड, बाजार और आई मी और मैं जैसी फिल्मों में कुछ छोटे मोटे किरदार किए हैं। इसके अलावा उन्हें 2016 में आई एक मराठी फिल्म ‘ए डॉट कॉम मॉम’ में मुख्य भूमिका में देखा गया था।
साई एक अभिनेता तो थे ही, साथ ही वह मुंबई में खाना डिलीवर करने वाली एक सर्विस ‘फूडजिम’ के सह संस्थापक भी थे। हिंदी सिनेमा नया पिछले कुछ ही दिनों में दो महान कलाकारों ऋषि कपूर और इरफान खान को भी खो दिया है।
पिछले महीने के दो अंतिम दिनों में ऐसे बेहतरीन कलाकारों को खोने के बाद पूरा सिनेजगत शोक में डूब गया था। लेकिन भारत में को’रोना वा’यरस की वजह से लागू लॉकडाउन के चलते इनके सगे संबंधी तक उनकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाए थे।