भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु के कुछ नि’जी वी’डियो और ऑडियो सो’शल मीडिया पर ली’क हो गए हैं, जो तेजी से वाय’रल हो रहा है। इन वीडियो में त्रिशा किसी लड़के साथ दिख रही हैं।
वहीं कुछ ऑडियो भी हैं, जो त्रिशा के ही बताए गए हैं। जिसमें कुछ अश्ली’ल बातें की जा रही हैं। इन वीडियो के आने के बाद त्रिशा की ओर से भी इस पर प्रति’क्रिया आई है।
त्रिशाकर मधु का एमएमएस वायरल हुआ त्रिशाकर मधु का जो वीडियो वाय’रल हो रहा है, उसमें वो एक लड़के के साथ दिखाई दे रही हैं। वहीं यूट्यूब पर त्रिशा संग कुछ लोगों की क’थित बात’चीत की ऑडियो रिकॉ’र्डिंग भी शेयर की गई है। एक ऑडियो में त्रिशा को ‘कोई लड़की ऐसा क्यों करेगी, क्यों अपनी बदना’मी करा’एगी, मुझे नहीं पता किसने ऐसा किया है’ कहते सुना जा सकता है। ये वीडि’यो किसने ली’क किया, फिलहा’ल यह पता नहीं चल पाया है।
नहीं पता था इतने गंदे लोग भी हैं वीडियो वा’यरल होने के बाद त्रिशाकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है। उन्होंने फेसबुक पर शेयर की गई अपनी पोस्ट में लिखा हैद खुदा सब देखता है, मुझे गा’ली देनेके लिए मेरी प्राइ’वेट वी’डियो वा’यरल कर दिए, आपकी बहन के साथ कोई शादी कर ले और फिर अगले दिन सुहाग’रात का वीडियो वायरल कर दे तो बढ़िया लगेगा ना? बिहार में इतने घटि’या और गं’दे लोग भी रहते हैं, ये नहीं जानती थी। त्रिशा ने भी लाइव आकर भी अपनी बात रखी है। रोते हुए उन्होंने कहा कि मैं क्या करूं कुछ समझ नहीं आता।
कई हिट गानों में दिखी हैं त्रिशा त्रिशाकर मधु भोजपुरी में कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं। ए दूल्हा महाराज और छोट आटे लहंगा चोली जैसे गाने उन पर फिल्माए गए हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस से बात करती रहती हैं। बता दें कि इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है।बॉलीवुड और दक्षिण की हीरोइनों के प्रा’इवेट वी’डियो भी ली’क हो चुके हैं।