जॉर्ज फ्लॉयड सपोर्ट में आये बॉलीवुड स्टार्स पर बरसे अभय देओल, कहा: ‘पहले अपना देश देख लो…’

अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौ’त के बाद लगातार हिं’सक प्रदर्श’न हो रहे हैं। कई जगहों से दुकानों में लू’टपा’ट की भी तस्वीरें सामने आ रही हैं।

आ’’गजनी और तो’डफोड़ के बाद बेका’बू हुई स्थिति के चलते वहां कई राज्यों में क’र्फ्यू जैसी स्थिति बन गई है। इस मामले को लेकर भारत में कई लोगों ने आवाज उठाई है। बॉलीवुड सितारों ने भी इस घटना पर अपनी राय रखी है।

करीना कपूर खान, करण जौहर, प्रियंका चोपड़ा सहित कई बड़े स्टार्स जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर सोशल मीडिया पर लिख चुके हैं। इन स्टार्स ने अश्वे’तों के आं’दोलन को समर्थन दिया है।

इस बीच अभिनेता अभय देओल ने उन सेलेब्स और मिडिल क्लास के लोगों को आड़े हाथों लिया है, जो जॉर्ज फ्लॉयड की मौ’त पर तो अपनी आ’वाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन अपने ही देश की समस्या’ओं पर खामोश रहते हैं।

 

View this post on Instagram

 

💔 #JusticeForGeorgeFloyd

A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan) on

अभय देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर साझा की, जिसमें लिखा है – अप्रवा’सियों, गरीबों और अल्पसंख्य’कों की जिंदगी भी मा’यने रखती हैं। इसके साथ ही अभिनेता ने अपनी पोस्ट में लिखा है, ‘शायद अब इसका समय भी आ गया है? अब कई सेलेब्स और मिडिल क्लास अमेरिका में न’स्लभेद के खिला’फ अपनी राय रख रहे हैं, वो शायद देखना चाहेंगे कि उनके अपने देश में क्या हो रहा है? अमेरिका ने पूरी दुनिया को हिं’सा का निर्यात किया है। उन्होंने इसे पहले की अपेक्षा और भी ज्या’दा खतर’नाक जगह बना दिया है। ऐसा होना ही था।’

 

View this post on Instagram

 

There is so much work to be done and it needs to starts at an individual level on a global scale. We all have a responsibility to educate ourselves and end this hate. End this race war here in the US, and around the world. Wherever you live, whatever your circumstances, NO ONE deserves to die, especially at the hands of another because of their skin color. ⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ On May 25th, George Floyd was pinned down by the neck by a Minneapolis police officer and died. He laid there, fighting for his life, struggling to breathe, and other officers just stood there and watched. The officer has now been charged with murder.⁣ ⁣⁣⁣ George, I am praying for your family. ❤️ ⁣⁣⁣ ⁣⁣⁣ Text “FLOYD” to 55156 and sign the petition. ⁣⁣⁣ #JusticeForGeorgeFloyd

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

अभय देओल ने आगे लिखा है, ‘मैं ये नहीं कह रहा कि वहां के लोगों के साथ ऐसा होना चाहिए। मैं कह रहा हूं कि इसे एक बड़े स्त’र पर देखने की कोशिश करिए। मैं कह रहा हूं कि अपने देश में चल रही गंभी’र समस्या’ओं के बारे में बात करके उनका स’मर्थन करिए। मैं कह रहा हूं कि उनके नेतृत्व का पालन करें, लेकिन उनके कार्यों का अनुसरण न करें। अपने देश के लिए प्रासंगिक कार्यों को करें, उनके लिए मुखर बनें। ब्लैक ला’इव्स मूवमेंट इसी के बारे में ही तो है। ये हमारी उनकी नहीं, बल्कि ये पूरी पृथ्वी की लड़ाई है जो इस समय भारी जो’खिम में है।’

 

View this post on Instagram

 

Maybe it’s time for these now? Now that “woke” indian celebrities and the middle class stand in solidarity with fighting systemic racism in America, perhaps they’d see how it manifests in their own backyard? America has exported violence to the world, they have made it a more dangerous place, it was but inevitable that it would come back karmically. I’m not saying they deserve it, I’m saying look at the picture in it’s totality. I’m saying support them by calling out the systemic problems in your own country, because they turn out to be one and the same thing. I’m saying follow their lead but not their actions. Create your own actions, your own movement, relevant to your own country. That is what the black lives matter movement is all about! In the larger picture, there is no “us” and “them”. There is not a country that’s real. But a planet in peril. #migrantlivesmatter #minoritylivesmatter #poorlivesmatter Black Lives Matter (find out why not to use the hashtag and still support the movement).

A post shared by Abhay Deol (@abhaydeol) on

बता दें कि अभय देओल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में इम्तियाज अली की रोमांटिक फिल्म ‘सोचा न था’ से की थी। फिल्म कुछ खास कमाल तो नहीं कर पाई लेकिन दर्शकों ने अभय देओल को जरूर नोटिस किया।

साल 2007 में उनकी ‘हनीमून ट्रैवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औसत रही। 2009 में अनुराग कश्यप की ‘देव डी’ में अभय देओल के काम को काफी सराहा गया। आखिरी बार वो नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज चॉपस्टिक्स में नजर आए थे।