इंडिया टुडे ग्रुप ने पत्रकार श्याम मीरा सिंह को ट्विटर पर किए गए एक पोस्ट को लेकर नौकरी से निकाल दिया. पत्रकार ने पीएम मोदी को लेकर ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने “बेश’र्म पीएम” शब्द का उपयोग किया था.
This is termination letter from my company Aaj Tak. pic.twitter.com/Dtr4tEqIca
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) July 19, 2021
19 जुलाई को श्याम ने अपने टर्मिनेशन लेटर को ट्विटर पर साझा किया. इंडिया टुडे ग्रुप डिजिटल की एचआर बिजनेस पार्टनर वांछा गर्ग द्वारा भेजे गए मेल में, सोशल मीडिया पर इंडिया टुडे ग्रुप की नीतियों और आचार संहिता का हवाला देते हुए बताया गया है, “वो विशेष रूप से सोशल मीडिया का उपयोग उन समाचारों के लिए करने की सलाह देते हैं जो चैनल द्वारा प्रकाशित या प्रसारित किए गए हों. इसके लिए नहीं कि वो व्यक्तिगत विचार साझा करें.”
मेल में बताया गया है कि श्याम मीरा को इस संबंध में पहले ही “दो बार चेता’वनी” मिल चुकी थी. लेकिन वह दिशा’निर्देशों का पालन नहीं कर पाए. उन्होंने अपने ज्वाइनिंग के समय सोशल मीडिया को लेकर कंपनी की नी’ति पर हस्ताक्षर किया था इसलिए कंपनी उनकी सेवाओं को तत्का’ल प्रभाव से समाप्त करती है.
I want to reiterate again and again and again
‘Yes! Modi is a shameless prime minister”
— Shyam Meera Singh (@ShyamMeeraSingh) July 19, 2021
न्यूज़लॉन्ड्री से बात करते हुए श्याम मीरा कहते है, “उन्हें कभी कोई ‘औपचा’रिक चे’तावनी’ नहीं मिली थी. केवल वर्चुअल मीटिंग होती थी, जिसमें लगभग 90 कर्मचारी शामिल होते थे, जो सोशल मीडिया के रूल रेगुलेशन पर चर्चा करते थे. लेकिन उन्हें व्यक्तिगत रूप से कभी भी कोई चे’तावनी जारी नहीं की गई, न तो मौ’खिक रूप से और न ही लिखित रूप में.”
श्याम मीरा ने कहा, “उनके ट्वीट उनकी राज’नीति को नहीं दर्शाते हैं. पीएम मोदी को बेश’र्म कहना यह नहीं दिखाता कि मैं किसी दल का समर्थन करता हूं. पीएम ने पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह का काम किया है, उसके कारण मैंने उन्हें बेश’र्म कहा. यह अप’शब्द नहीं है.”
पिछले सात महीनों से आज तक से जुड़े श्याम मीरा कहते हैं, “उन्होंने अपने ट्विटर बायो में बताया हैं कि उनके विचार पूरी तरह से व्यक्तिगत हैं. टर्मिनेशन लेटर से पहले न तो मुझे कोई ईमेल आया और न ही चैनल की तरफ से कोई कॉल किया गया.”
नौकरी से निकाले जाने पर श्याम कहते हैं, “मेरी शिका’यत चैनल से नहीं, सरकार से है. मैं इसके लिए सरकार को दो’षी मानता हूं, क्योंकि यहां पत्रकारों के लिए एक सुरक्षित वाता’वरण नहीं बनाया जिसमें पत्रकार उनसे सवाल कर सकें, उन्हें ‘बेश’र्म’ कह सकें.”
इंडिया टुडे कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन डेस्क ने न्यूज़लॉन्ड्री के सवालों पर जवाब देते हुए कहा हैं कि, “ उन्हें (श्याम मीरा) नौकरी से बर्खा’स्त इसलिए किया गया क्योंकि वह लगातार कंपनी के सोशल मीडिया पॉलिसी का उल्लं’घन कर रहे थे.”