को’रोना वायरस से जंग के लिए जहां कुछ लोग अपनी महनत की कमाई दान कर रहे हैं वहीं कुछ बच्चे भी अपने पिग्गी बैंक खाली कर रहे हैं और उसमें रखी रकम का कोरोना की वजह से पैदा हुए बोहरान में इस्तेमाल करने के लिए दे रहे हैं, वहीं जम्मू से भी एक ऐसी ही खबर आ रही है जिसमें एक बुज़ुर्ग खातून ने हज के लिए इकट्ठा किए 5 लाख रुपये दान देने का फैसला किया है.
#IndiaFightsCorona
Khalida Begum ji mother of Advisor to Lt Governor J&K UT Farooq Khan has donated her savings of Rs 5 lakh, meant for the Hajj pilgrimage, to the RSS-affiliated 'Sewa Bharati' amid the lockdown due to the novel coronavirus pandemic. pic.twitter.com/rTK4hZmuO1— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) March 30, 2020
दरअसल खालिदा बेगम ने इस साल हज के लिए जाना था लेकिन लॉकडाउन की वजह से वो हज पर नहीं जा रही हैं और हज के लिए इकट्ठा किए गए 5 लाख रुपये उन्होंने सेवा भारती जम्मू में दान कर दिए हैं.
बता दें कि खालिदा बेगम जम्मू-कश्मीर के एलजी के सलाहकार की मां हैं, 87 साला खालिदा बेगम का कहना है कि उनका पैसा जम्मू-कश्मीर में गरीब और ज़रूरतमंद लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाए. इसलिए उन्होंने को’रोना महामा’री से जंग के बीच लॉकडाउन में लोगों की मदद के लिए काम कर रही सेवा भारती को 5 लाख रुपये दान देने का दान दिया है.
87 वर्षीय खालिदा बैगम का जम्मू कश्मीर की उन चुनिंदा महिलाओं में शुमार है, जिन्होंने इंग्लिश मीडियम कान्वेंट से पढाई की थी। वह जम्मू कश्मीर जन संघ के पूर्व अध्यक्ष कर्नल पीर मोहम्मद की बहु हैं।
कर्नल पीर मोहम्मद को पंडित प्रेम नाथ डोगरा के निधन के बाद जनसंघ का अध्यक्ष बनाया गया था। खालिदा बेगम के पिता कर्नल अब्दुल रहीम खान ने महाराजा की सेना में अपनी सेवाएं दी थी।