मुसलमानों के खिला’फ विवा’दित टिप्पणी करने पर सऊदी अरब की यूनिवर्सिटी ने किया बर्खास्त, 7 लाख रूपये कमाते थे प्रति महिना

सोशल मीडिया पर मुस्लिम विरो’धी नफ़’रत और इस्लामो’फोबिया पोस्ट को लेकर यूएई के बाद अब सऊदी अरब की एक यूनिवर्सिटी ने ट्विटर पर अपने नफरत भरे पोस्ट के लिए एक भारतीय प्रोफेसर नीरज बेदी को निकाल दिया है ।

इसकी जानकारी देते हुए खुद जाज़ान यूनिवर्सिटी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि “विश्वविद्यालय के कुछ सदस्यों ने बताया कि यह आपत्तिजनक पोस्ट और इस्ला’मोफोबिक ट्वीट कर रहे हैं, इसलिए उनका पंजी’करण खत्म किया जाता है।

जाज़ान विश्वविद्यालय इस बात की पुष्टि करता है कि यह लोगों मैं फूट डा’लने और अतिवा’दी विचा’रों के ख्याल रखते हैं जो हमारे पॉलिसी को प्रभावित करते हैं और अच्छे नेतृत्व के निर्देशों का उल्लंघन करते हैं।

https://twitter.com/nm1289671866/status/1262086244403752963?s=20

ख्याल रहे कि प्रोफ़ेसर नीरज बेदी सऊदी अरब के जज़ान यूनिवर्सिटी में कम्यूनिटी मेडिसिन के प्रोफ़ेसर थे। इनकी सैलरी 35000 रियाल यानी इंडियन सात लाख रुपए प्रतिमाह थी। सऊदी में रहकर इस्लाम और मुसलमानों के खिला’फ ज़’हर उग’लने के कारण उन्हें यूनिवर्सिटी से बर्खास्त कर दिया गया है।

बता दें कि इन दिनों सऊदी अरब, कुवैत और यूएई के कई हिस्सों में मुस्लिम विरो’धी टिप्प’णियों को लेकर कई भारतीय हिन्दुओ को नौकरी से निकाला जा चुका है और कई को जे’ल भेजा जा चुका है।