आपने कभी ऐसा सुना है कि किसी देश के प्रधानमंत्री साहब को अपने द्वारा ही बनाए कानूनों का उल्लंघन करने के कारण जुर्माना भरना पड़ा हो? हो सकता है ना सुना हो, लेकिन आज सुनोगे। मामला है रोमानिया का। यहां के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान को एक कानून तोड़ने पर 600 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा।
सोशल डिस्टेंस से जुड़ा था ये कानून
ROMANIA'S PM – LUDOVIC ORBAN,"VIOLATED"THE COVID19 SOCIAL DISTG"RULES",&WAS "FINED"600 DOLLARS !
SHAMELESS ROGUES, SONIA&RAHUL GANDHI(hi)& PRIYANKA, &their "SECURITY",SHOULD BE FINED TOO,FOR ROAMING IN PUBLIC WITHOUT MASK,AS SHOWN ON TV !
THEIR SECURITY SHOULD BE WITHDRAWN IMMD. pic.twitter.com/W6Z32nbYsz— Sandeep Bulgannawar (@SandeepBull) June 2, 2020
दरअसल, हुआ ये कि पीएम की स्मोकिंग करते हुए कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई। यहां तक कि इन इन तस्वीरों में लुडोविक ओरबान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे थे। वो मंत्रियों के बीच बैठे थे। इतना ही नहीं, वह एक सरकारी बिल्डिंग में स्मोकिंग कर रहे थे, जहां उनके साथ लोग भी मौजूद दिख रहे थे।
नहीं पहना था मास्क
यहां तक कि पीएम ने इस दौरान अपने चेहरे पर मास्क भी नहीं पहना था। बता दें कि को’रोना वा’यरस के बाद से रोमानिया में स्मो’किंग प्रति’बंधित है। इससे पहले रोमानिया के प्रधानमंत्री लुडोविक ओरबान के जन्मदिन का था, जिसमें बधाई देने लोग पहुंचे थे, वहां पर भी इन नियमों का उल्लं’घन हुआ।
600 डॉलर का लगाया गया जुर्माना
Romanian Prime Minister Ludovic Orban fined for failing to respect social distance https://t.co/UAHvZ3RruT pic.twitter.com/vmiLg8BfYa
— Oculus News (@Oculusnews) May 31, 2020
इन सब कानूनों को तोड़ने के कारण पीएम को 600 डॉलर का जुर्माना भरना पड़ा है। भारतीय करंसी के हिसाब से मामला 45,000 रुपये के आसपास बैठता है। उनपर दो किस्म के जुर्माने लगाए हैं, एक कि उन्होंने समारोह में लोगों के बीच मास्क नहीं पहना और दूसरा लोगों के बीच बैठकर स्मोकिंग से जुड़ा है। तो देखा भैया, कानून तो सबके लिए एक है।