500 रोजेदारों के लिए रोज सहरी का इंतेजाम कर रहा माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड: देखें विडियो

मुस्लिम समुदाय के करीब 500 लोग कटरा के आशीर्वाद भवन में क्वारैंटाइन हैं। ज्यादातर रमजान के पवित्र महीने में रोजे रख रहे हैं। यहां उनके लिए सुबह सेहरी और शाम को इफ्तार की व्यवस्था माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का स्टाफ कर रहा है। आशीर्वाद भवन को मार्च में ही क्वारैंटाइन सेंटर बना दिया गया था।

इस बीच, दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि शनिवार को चांद नहीं दिखा, इसके चलते ईद-उल-फितर रविवार को नहीं मनाई जाएगी। अब रविवार को चांद देखने के बाद ईद सोमवार को मनाई जाएगी।

उधर, श्राइन बोर्ड के सीईओ रमेश कुमार ने बताया, “हमें मालूम चला कि क्वारैंटाइन सेंटर में रहने वाले मुस्लिम रोजा रख रहे हैं। उन्हें अल सुबह और शाम भोजन की जरूरत होती है। इसलिए, हमने अपना शेड्यूल उनकी जरूरतों के मुताबिक बदल दिया। ईद पर भी उन्हें स्पेशल खाना देने की कोशिश कर रहे हैं।

बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार के अनुसार हिंदुस्तान टाइम्स के हवाले से कहा गया है कि पवित्र रमजान के  महीने के दौरान सहरी और इफ्तार के लिए मुस्लिमों को प्रदान करने के लिए रात भर काम किया जाता  है।

आशिर्वाद भवन में लाए जाने वाले ज्यादातर मजदूर हैं, जो रमज़ान के महीने में उपवास रखते हैं। इसलिए, हमने उन्हें हर रोज सेहरी और इफ्तारी प्रदान करने का फैसला किया।

अभी के हालात में ये एक बहुत ही शानदार और बहुत अच्छी ख़बर है.