बुधवार तीन जून को महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में निसर्ग तूफान ने दस्तक दी। 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ इस तूफान ने जनजीवन को कई तरह से प्रभावित किया। हालांकि इस तूफान से कोई बड़ी अनहोनी सामने नहीं आई।
Peeche ek banda normally kaam kar raha hai, lekin brave reporter ekdum kati patang bana hua hai. 🤷♂️ #mumbaicyclone pic.twitter.com/JSOYNJNXXf
— Rofl Gandhi 2.0 🏹 (@RoflGandhi_) June 3, 2020
इस तूफान को लेकर जितना भय लोगों में बना हुआ था वैसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। इन सबके बीच निसर्ग तूफान की रिपोर्टिंग करते एक न्यूज चैनल के रिपोर्टर का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स रिपोर्टिंग कर रहे रिपोर्टर के मजे ले रहे हैं।
Overacting ki bhi seema hoti hai. pic.twitter.com/rkHEdw2dlN
— Mr. Bean (Parody) (@neo_rational) June 3, 2020
दरअसल जो वीडियो वायरल हो रहा है वह एबीपी न्यूज का है। इस वीडियो में एबीपी न्यूज रिपोर्टर मुंबई से तूफान की रिपोर्टिंग करते दिख रहे हैं। रिपोर्टिंग के दैरान वह हवाओं के साथ इधर-धर डोलते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इसे रिपोर्टर की ओवरएक्टिंग बताते हुए ट्रोल कर रहे हैं। लोग लिख रहे हैं कि रिपोर्टर ओवरएक्टिंग कर रहा है।
https://twitter.com/GDnarbhakshi/status/1268187806721101824?s=20
लोगों ने इस वीडियो पर लिखा कि जहां कैमरामैन एक जगह स्थाई तौर पर खड़ा है वहीं सिर्फ रिपोर्टर ही हवा के साथ डोल रहा है। कुछ यूजर्स ने इस तरफ भी ध्यान दिलाया कि वीडियो में पीछे से स्कूटी सवार स्मूथली निकल गया और रिपोर्टर का ये हाल है।
लोग मजे लेते हुए लिख रहे हैं कि ओवर एक्टिंग के लिए इस रिपोर्टर के 50 रुपए कटने चाहिए। कुछ यूजर्स ने लिखा कि इसने तो पाकिस्तानी मीडिया को भी फेल कर दिया। वहीं कई यूजर्स ने लिखा कि इनकी रिपोर्टिंग देख फिर भी दिल है हिंदुस्तानी फिल्म की जूही चावला याद आ गईं।
बता दें कि अरब सागर से उठा निसर्ग चक्रवात महाराष्ट्र से आगे बढ़कर यूपी औऱ एमपी के इलाकों में दस्तक दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी के पूर्वांचल में इस चक्रवात के कारण भारी बारिश हो सकती है। देश की राजधानी दिल्ली में भी इस चक्रवात से मौसम में डिस्टर्बेंस की आशंका जताई जा रही है।