ईद के मौके पर सऊदी अरब में 5 दिनों के लिए लगाया गया कर्फ्यू

को’रोनावा’यरस की वजह से सऊदी अरब में ईद के मौके पर भी कर्फ्यू रहेगा. सऊदी अरब में ईद की पांच दिनों की छुट्टियों के दौरान पूरे देश में 24 घंटों का कर्फ्यू लागू रहेगा. को’रोनावा’यरस के बढ़ते संक्र’मण के मद्देनज़र सऊदी अरब के अंतरिक मंत्रालय ने कर्फ्यू का ऐलान किया है.

सऊदी सरकार ने घोषणा की है कि रमजान महीने के आखिर में ईद उल फितर के साथ 23 मई से 27 मई तक पूरे देश में 24 घंटे का कर्फ्यू लगाया जाएगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस कर्फ्यू में कोई भी ढील या रियायत नहीं दी जाएगी और ये पूर्ण लॉकडाउन होगा.

हालांकि इससे पहले भी सऊदी अरब को’रोनावा’यरस की वजह से देश के कई हिस्सों में 24 घंटों का कर्फ्यू लगा चुका है. लेकिन रमजान की वजह से कुछ जगहों पर कर्फ्यू में ढील दी गई थी. हालांकि कोरो’नावाय’रस से ज्यादा संक्र’मित इलाकों में कर्फ्यू में ढील नहीं दी गई थी.

मक्का में पूरी तरह प्रतिबंध जारी है और यहां कर्फ्यू में ज़रा भी रियायत नहीं दी गई है. फिलहाल सऊदी अरब में जिस तरह से कमर्शियल और बिज़नेस प्रतिष्ठान खुले हैं वो अपने समयानुसार और नियमानुसार जारी रहेंगे.

सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक लोग अपने जरूरी कामों से घर के बाहर निकल सकते हैं. ईद से पहले तक सभी लोग पुराने आदेश के मुताबिक रोज़मर्रा की आवाजाही को बरकरार रख सकेंगे. लेकिन ये छूट मक्का में नहीं मिलेगी.

मार्च महीने में सऊदी सरकार ने को’रोना महामा’री की वजह से उमरा तीर्थयात्रा पर रोक लगा दी थी. साथ ही सऊदी अरब ने दूसरे देशों से उड़ानों पर भी रोक लगा रखी है ताकि को’रोनावायरस के संक्र’मण पर रोक लग सके.

सऊदी के किंग सलमान ने कोविड 19 के खिला’फ जंग को बेहद मुश्किल बताया है क्योंकि इसकी वजह से सऊदी अरब को दो भारी झट’के लगे हैं. न सिर्फ शट डाउन की वजह से अर्थव्यवस्था पर असर पड़ा बल्कि तेल की गिरती कीमतों ने सऊदी अरब को बेहद नुकसा’न पहुंचाया है.

सऊदी अरब में अब तक को’रोनावा’यरस से संक्र’मित लोगों की तादाद 42925 पहुंच गई है जबकि आधिकारिक तौर पर 264 लोगों के मा’रे जाने की पुष्टि हुई है. मंगलवार को सऊदी अरब में को’रोना संक्र’मण के 2520 मामले सामने आए थे जो कि अब तक एक दिन में आए मामलों से बहुत ज्यादा थे.