रोहिंग्या शरणार्थी शिविरों में लगी जबरदस्त आग, तकरीबन 400 झुग्गियां और दुकाने राख

बांग्लादेश में कॉक्स बाजार जिले में रोहिंग्या शरणार्थियों के शिविर में मंगलवार (12 मई) को भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 400 झुग्गियां और दुकानें जलक’र खाक हो गईं। संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने फेसबुक पर लिखे एक पोस्ट में बताया कि तत्काल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उसने बताया कि कॉक्स बाजार जिले के कुतुपालॉन्ग के लम्बाशिया शिविर में मंगलवार सुबह आग लग गई। म्यांमार की सीमा से लगते इस जिले में 10 लाख से ज्यादा रोहिंग्या शरणार्थी रहते हैं।

वे सीमा पार करके बांग्लादेश पहुंचे हैं। क्षेत्र के मुख्य सरकारी अधिकारी निकार उज़ जमां चौधरी ने बताया कि दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे के भीतर आग बुझा दी।

आग लगने के कारण की तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन स्थानीय मीडिया ने कहा है कि एक दुकान में रखे सिलेंडर में विस्फो’ट के कारण आग लगी हो सकती है। ज्यादातर शरणार्थी म्यांमार से भागकर वहां पहुंचे हैं।

2017 में रोहिंग्या विद्रो’ही समूह के हम’ले के बाद म्यांमार की सेना ने भयंक’र का’र्रवाई की थी। म्यांमार की सेना पर बड़े पैमाने पर बला’त्कार करने, नरसं’हार करने और घरों को जला’ने के आ’रोप हैं।

दुनिया के सबसे बड़े शरणार्थी शिविरों में से एक बांग्लादेश के कॉक्स बाजार में रह रहे रो’हिंग्या मुस्लिम को’रोना वा’यरस के ख’तरे के साये में जी रहे हैं क्योंकि यहां छोटे से क्षेत्र में बनीं छोटी-छोटी झोंपड़ियों में कई लोग साथ रहते हैं, यानी अगर यहां सं’क्रमण फैलता है तो उसे रोक पाना काफी मुश्किल होगा।

यहां प्रति वर्ग किलोमीटर में करीब 4,000 लोग एकदम सटी झोपड़ियों में रहते हैं और जनसंख्या का यह घनत्व बांग्लादेश के औसत घनत्व से 40 गुणा ज्यादा है। प्रत्येक झोपड़ी 10 वर्ग मीटर में बनी है और किसी-किसी झोपड़ी में तो 12 लोग साथ रहते हैं।