उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार ने लॉकडाउन 4.0 के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं। इन गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगह आर्थिक गतिविधिया शुरू करने की मंजूरी दे दी गई है। इसके बाद रेड जोन में भी दुकानें और प्रतिष्ठान खुल सकेंगे।
यूपी में इस दौरान दुकानदारों को फेस कवर या मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही दुकान में सैनेटाइजर की भी व्यवस्था करनी होगी।
राज्य में पूर्व अनुमति लेकर शादी कार्यक्रम का आयोजन किया जा सकेगा। हालांकि इस दौरान 20 लोगों को ही आयोजन में शामिल होने की अनुमति मिलेगी। वहीं राजस्थान में भी कंटेनमेंट जोन के बाहर आर्थिक गतिविधियों की अनुमति दी गई है। वहीं शॉपिंग मॉल, सिनेमाहाल, साप्ताहिक बाजार आदि पर पाबंदी जारी रखी गई है।
मेट्रो, स्कूल, कॉलेज, स्विमिंग पूल, पार्क, थिएटर, बार, असेंबली हॉल, जिम आदि जगहों पर पाबंदी जारी रहेगी। लॉकडाउन 4.0 के तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने रेस्तरां या कैंटीन में किचन को ही खोलने की अनुमति दी गई है, ताकि खाने की होम डिलीवरी की जा सके।
राजस्थान सरकार ने रेड जोन में किसी तरह का व्यवसायिक यात्री वाहन चलाने की अनुमति नहीं दी है । ओरेंज जोन में टैक्सी व कैब, आटो रिक्शा व साइकिल रिक्शा चलाने की अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी गयी है। ओरेंज जोन में इंटरसिटी बसें तो चल सकेंगी लेकिन सिटी बस की अनुमति नहीं होगी। गैर जरूरी गतिविधियों के लिए आवागमन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक रहेगा। विशेष अनुमति के अलावा सारी दुकानें छह बजे तक बंद हो जाएंगी। वहीं ग्रीन जोन में प्रतिबंधित श्रेणी की गतिविधियों के अलावा सभी तरह की गतिविधियों की अनुमति होगी।
लॉकडाउन के चौथे चरण में हरियाणा ने अंतरराजीय बस सेवा शुरू करने का ऐलान कर दिया है। इसके तहत हरियाणा से दिल्ली के लिए बसों का संचालन होगा। जिससे हरियाणा से दिल्ली आने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली से भी हरियाणा रोडवेज़ की बसें शुरू हो गईं हैं। इस बसों में यात्रा के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू की गई है। फिलहाल अभी 7 जिलों के लिए दिल्ली से हरियाणा रोडवेज की एक-एक बस चलाई जाएंगी। बस दिल्ली से चलने के बाद बीच में कहीं नहीं रुकेंगी।
देश में कोरो’ना सं’क्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4970 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 134 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में को’रोना मरीजों की कुल संख्या 101139 हो गई है। वहीं कोरोना के कारण अभी तक 3163 लोगों की मौ’त हो गई है।