ठेले से 30 हजार के आम लुटे जाने के बाद फूल मियां को मिली 8 लाख रूपये की मदद, एनडीटीवी को कहा शुक्रिया

लॉकडाउ के बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक बहुत ही हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. कोरोनावायरस के चलते जारी लॉकडाउन के कारण लोगों के पास पहले ही काम की कमी है. ऐसे में अगर उनके साथ लूटपाट हो जाए तो इससे बड़ा दुख और क्या ही होगा. बुधवार को जगतपुरी इलाके में देखते ही देखते एक फ्रूट सेलर की रेहड़ी से लोगों ने मौका पाकर आम की लूटपाट कर डाली.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि आम की पेटियों से आम लूट-लूटकर ले जा रहे हैं. जिसकी रेहड़ी से लोगों ने आम लूटे उस स्ट्रीट वेंडर का नाम छोटे हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छोटे ने बताया कि दोपहर के समय उसने इलाके में आम की रेहड़ी लगाई. इसी बीच कुछ लोग आए और उससे रेहड़ी हटाने के लिए कहने लगे. छोटे ने जैसे अपनी रेहड़ी हटाने लगा, तभी वहां आम की पेटियों को देखकर लोगों ने लूटपाट मचा दी.

कुछ ही मिनटों में लोगों ने छोटे के सारे आम पर सफाया कर दिया. किसी ने तीन, तो किसी ने छह, जिसके हाथ में जितना आया वो उतने आम लेकर वहां से रफू-चक्कर हो गया.

छोटे ने कहा कि वह आम के 15 क्रेट्स लेकर आया था, जिनकी कीमत 30 हजार रुपए थी. लोग सभी कुछ लूटकर ले गए. छोटे का कहना है कि उसने इसकी शिकायत पुलिस में की है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

उत्तरी दिल्ली मे फल बेचने वाले फूल मियां उर्फ छोटे को अपनी आंखों देखी पर यकीन नहीं हो रहा है. तीन दिन पहले कुछ लोगों द्वारा उनके ठेले से 30 हजार रुपये के आम लूटे जाने के बाद लोगों की दरियादिली देखकर वे हैरान हैं. उन्होंने एनडीटीवी को कहा, ‘मैं आपका शुक्रिया अदा करता हूं. आपने मेरी कहानी दिखाई. मैं उन सभी का एहसानमंद हूं जिन्होंने मेरी मदद की.’