औरैया हादसा: 24 मजदूरों की मौ’त पर मायावती ने केंद्र और राज्य सरकार पर उठाये सवाल

उत्तर प्रदेश के ओरैया में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 24 प्रवासी मजदूरों की मौ’त हो गई है। वहीं. 36 मजदूर घायल हुए हैं जिसमें से 15 की हालत नाजुक बनी हुई है। इस द’र्दनाक घटना पर दुख जताते हुए बसपा की सुप्रीम मायावती ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल उठाया है।

मायावती ने कहा कि कल ही यूपी के मुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि CM के दिशानिर्देशों को​ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हा’दसा हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि मैं मुख्यमंत्री से उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता हूं जिन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को पूरा नहीं किया। इस दु’र्घटना में मा’रे गए या घा’यल हुए लोगों के परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की जानी चाहिए।

वहीं, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे हादसे मृ’त्यु नहीं ह’त्या है। अखिलेश ने ट्विट कर कहा- उप्र के औरैया में सड़क हा’दसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौ’त पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआएं। सब कुछ जानकर… सब कुछ देखकर भी… मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।

आपको बता दें कि इस हा’दसे के शिकार हुए ज्यादातर लोग बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के हैं। यह सभी ट्रक में सवार थे। सभी राजस्थान में एक ही कंपनी में काम करते थे। भरतपुर बार्डर तक सरकारी बस से आए थे, वहां राजस्थान पुलिस ने ट्रक में बैठाया था।

औरैया हादसा चश्मदीद बोले- एक्सीडेंट के बाद कई बार मिलाया पुलिस का 112 नंबर

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ढाबा मालिक ने 112 पर कई बार फोन मिलाया लेकिन किसी ने उठाया नहीं बाद में हल्का इंचार्ज दरोगा योगेंद्र सिंह को फोन किया गया तक स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद मौके पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे। वहां से कुछ घायलों को लेकर वे अस्पताल की ओर भागे।