कोरोना संकट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए मंगलवार रात 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। पीएम मोदी की घोषणा का बाद घरोलू उद्योग को आशा की नई किरण दिखाई दी है और एक बार फिर अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने की उम्मीद जताई गई है।
पीएम के संबोधन के बाद देशभर से रिएक्शन सामने आ रहे हैं, कई दिग्गज नेताओं ने पीएम के आत्मनिर्भर भारत अभियान का समर्थन किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गलोत ने भी पीएम मोदी के आर्थिक पैकेज की तारीफ की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट में लिखा, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित आर्थिक पैकेज बहुप्रतीक्षित था, देर आए दुरुस्त आए। हम इसका स्वागत करते हैं। पैकेज का ब्यौरा आने पर ही हमें पता चलेगा कि किस किस क्षेत्र को फायदा होने जा रहा है।
The financial package announced by PM Modi ji was much awaited. Better late than never, देर आए दुरुस्त आए. We welcome this. Now when details emerge, we would know exactly how different sectors would benefit.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 12, 2020
उन्होंने कहा, कोरोना संकट में 20 लाख करोड़ का पैकेज एक अच्छी शुरुआत है। अब जब पैकेज के बारे में बुधवार से विवरण सामने आएगा, तो हमें पता होगा कि इसे सेक्टरों में कैसे वितरित किया जाएगा और इसका क्या प्रभाव होगा। हमें पता होगा कि विभिन्न क्षेत्रों में कैसे लाभ होगा।
गौरतलब है कि पीएम मोदी ने को’रोना संक’ट में एक बार फिर देश को संबोधित करते हुए कई बड़े ऐलान किए। पीएम का संबोधन में कहा कि सतर्क रहते हुए भी हमें बचना भी है और आगे बढ़ना भी है।
थकना, हारना भारतीय मानव को मंजूर नहीं हैं हमें इन सबसे लड़कर आगे बढ़ना होगा। इस अभियान में पीएम मोदी ने 20 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है जो भारत के जीडीपी का 10 फीसदी है। ये पैकेज, उस श्रमिक और किसान के लिए है जो हर स्थिति और मौसम में देशवासियों के लिए श्रम करता है।
संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन के चौथे चरण का भी ऐलान किया है। उन्होंने कहा, लॉकडाउन का चौथा चरण पूरी तरह से नए रंगरूप, नियम वाला होगा।