देश में कोरोना के 2 लाख पार हुए केस, अब तक एक लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

कोरोना वायरस के देश में अब कुल मामले दो लाख से पार हो चुके हैं। बुधवार सुबह नौ बजे तक के Ministry of Health and Family Welfare के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में इस संक्रामक बीमारी के 8,909 नए केस सामने आए, जबकि 217 लोगों की जान चली गई। वहीं, अब देश में कोरोना के कुल केसों की संख्या 207,615 हो गई है, जिसमें 101,497 एक्टिव केस हैं। हालांकि, कुल मामलों में 100,303 सही/डिस्चार्ज/माइग्रेट भी हुए हैं और अब तक इस महामारी से 5,815 मौतें हो चुकी हैं।

इसी बीच, ICMR (Indian Council of Medical Research) ने बयान जारी कर कहा है कि देश में अब तक कोरोना के कुल 41,03,233 सैंपल्स जांचें जा चुके हैं और इनमें 1,37,158 सैंपल्स पिछले एक दिन में टेस्ट किए गए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में हालात पहले के मुकाबले सुधरे नजर आ रहे हैं। ऐसा इसलिए, क्योंकि सूबे में कोरोना के ग्रोथ और डबलिंग रेट में पहली बार कमी आई है। खास बात है कि यह दोनों ही चीजें देश के रेट से बेहतर हुई हैं, जिसके प्रमाण आंकड़ों में भी मिलते हैं।

कोरोना, लॉकडाउन के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक उछला

सकारात्मक घरेलू और वैश्विक संकेतों के कारण प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज मजबूत के साथ कारोबार कर रहे थे। कारोबारियों ने कहा कि विदेशी कोषों की भारी आमद ने बाजार की धारणा को मजबूती दी। सेंसेक्स 34,422.71 की ऊंचाई छूने के बाद 513.91 अंक या 1.52 प्रतिशत बढ़कर 34,339.44 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 164.40 अंक या 1.65 प्रतिशत बढ़कर 10,143.50 पर था।

कोरोना पर जागरूकता को लेकर पंजाब में गाना लॉन्च

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाने के लिये मंगलवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और गायक गुरदास मान जैसी विभिन्न नामचीन हस्तियों का एक गीत लांच किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से आगे आकर सरकार का साथ देने का आग्रह करते हुए कहा कि पंजाब कोरोना वायरस के प्रसार को काफी हद तक काबू करने में सफल रहा है।

उन्होंने कहा कि जंग अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और सामाजिक मेलजोल से दूरी के नियमों का पालन करते रहने की अपील की। इस गीत में पंजाब पुलिस के सहायक निरीक्षक हरजीत सिंह को दिखाया गया है, जिनका पटियाला में निहं’गों के समूहों ने हाथ का’ट दिया था। आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस गीत को पंजाबी संगीत निर्देशक तथा गायक बी प्राक ने गाया है।

गीत में बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद, रणदीप हुड्डा और अभिनेत्री करीना कपूर, सोहा अली खान के अलावा पंजाबी मनोरंजन उद्योग की हस्तियों जैसे गिप्पी ग्रेवाल, एमी विर्क, जैज़ी बी, बिन्नू ढिल्लों, पम्मी बाई, जसबीर जस्सी, राजवीर जवंदा, रुबीना बाजवा, कुलविंदर बिल्ला और करमजीत ने योगदान दिया है।