देश में को’रोना सं’क्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 88 हजार से पार हो चुका है. बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर मिजोरम, महाराष्ट्र के बाद पंजाब ने भी लॉकडाउन को बढ़ाने की घोषणा कर दी है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार शाम को कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी.
From 18th May, curfew will be lifted in Punjab; however, lockdown will be implemented till May 31st. Punjab will follow the strategy of containment and non-containment zones wherein only the affected areas will be sealed. Details will be shared by DCs. (1/2) pic.twitter.com/EHU5UMgG5U
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 16, 2020
मुख्यमंत्री ने कहा, ’18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा. लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा.’ उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी. शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्रालय से देशव्यापी लॉकडाउन में कुछ छूट देकर 31 मई तक लागू रखने का सुझाव दिया है.पंजाब में कोरोना संक्रमण के मामले
राज्य सरकार के मुताबिक, अब तक राज्य में 1946 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. इसमें से 1257 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 32 लोगों की मौ’त हो चुकी है. राज्य के सात जिलों में अब तक को’रोना वा’यरस के 100 से ज्यादा केस सामने आए हैं. सबसे ज्याादा मामले अमृतसर में पाए गए हैं.
.#Covid19 cases in Punjab have significantly declined, which is a welcome sign. Our doubling rate of cases is 44 days against All-India average of 13 days. I thank everyone for their support but we must not be complacent & continue to exercise full discipline & vigilance. (2/2) pic.twitter.com/hwT61YchjY
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 16, 2020
यहां अब तक 301 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जालंधर में 201, तरन तारन में 154, लुधियाना में 139, गुरदासपुर में 122, एसबीएस नगर में 103 और एसएएस नगर में 102 मामले सामने आए हैं.