एमपी के इंदौर में चूड़ी बेचने वाले की पि’टाई मा’मले में एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी और एमपी सरकार पर हम’ला बोला है. ओवैसी ने कहा है कि चुनी हुई सरकारों और उग्र’वादी भी’ड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा. इसके साथ ही उन्होंने ड़ी बेचने वाले की पि’टाई करने वालों के खि’लाफ का’र्रवाई ना होने पर सवाल भी उठाए.
ओवैसी ने ट्वीट किया, ”इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भी’ड़ ने बेरहमी से पीटा.अब पुलिस ने तसलीम के खि’लाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया.तसलीम का जुर्म ये है के वो मु’सलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ. उसको लू’टने और मा’रने वाले अभी तक गि’रफ़्तार नहीं हुए. म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपरा’धियों के लिए बहाने बना रहे है. चुनी हुई सरकारों और उ’ग्रवादी भीड़ों’ में कोई फ़र्क़ नहीं रहा.”
बता दें कि इंदौर में चू’ड़ी बेचने वाले की पि’टाई मा’मले में एक नया मो’ड़ भी आ गया है. चूड़ी बेचने वाले युवक के खि’लाफ पॉक्सो एक्ट के तहत के’स दर्ज किया गया है. उस पर ना’बालिग से छे’ड़छा’ड़ का आरो’प लगा है.
#इंदौर में चूड़ियाँ बेचने वाले तसलीम को एक उग्रवादी भीड़ ने बेरहमी से पीटा।अब पुलिस ने तसलीम के खिलाफ़ ही FIR दर्ज कर दिया।तसलीम का जुर्म ये है के वो मुसलमान होने के बावजूद चुप-चाप लिंच नहीं हुआ। उसको लूटने और मारने वाले अभी तक गिरफ़्तार नहीं हुए। १/२
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 23, 2021
इंदौर पि’टाई कां’ड पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि वो नाम बदलकर चूड़ी बेच रहा था. उसके पास से दो अलग-अलग आधार कार्ड भी मिले. दोनों पक्षों पर नियमों के हिसाब से कार्रवाई हुई है. वहीं इस मा’मले में कांग्रेस ने शिवराज सरकरा पर ह’मला बोला है.
कांग्रेस ने एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को झूठा बताया. कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज बोले कि ये घ’टना शर्म’नाक है. उन्होंने कहा कि चूड़ी बेचने वाला व्यक्ति बे’गुनाह है, उस पर का’र्रवाई भी गलत है.
म.प्र के गृह मंत्री भी खुल के अपराधियों के लिए बहाने बना रहे है। चुनी हुई सरकारों और उग्रवादी भीड़ों में कोई फ़र्क़ नहीं रहा २/२
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) August 23, 2021
बता दें कि इंदौर में एक चूड़ी बेचने वाले की पि’टाई का वीडियो हुआ वायरल था. इस मा’मले में ध’र्म पूछकर पि’टाई का आरो’प लगा था. युवक की पि’टाई मा’मले में अब तक तीन आरो’पियों की गि’रफ्तारी हो चुकी है.